फिर पटरी से उतरी पार्सल वैन, डुमरांव स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर




न्यूज विजन । बक्सर
डीडीयू-दानापुर रेल खंड पर अभी अभी फिर से सोमवार की रात डुमरांव स्टेशन के समीप डाउन मेन लाइन पर पार्सल वैन की एक बोगी डिरेल हो गई। हालांकि, घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद स्टेशन के अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है। जिसके बाद परिचालन को बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। हालांकि, इस घटना से डाउन मेन लाइन का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। बताया जा रहा है कि पार्सल वैन डाउन की मेन लाइन से लूप लाइन की ओर जा रही थी, इसी दौरान पश्चिमी फाटक के पास यह हादसा हो गया।
बीते बुधवार को रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नार्थ ईस्ट की दुर्घटना का मंजर अभी आंखों से उतरा नहीं था कि पटरी दुरुस्त के बाद 13 अक्टूबर को ट्रायल इंजन का चक्का पटरी से उतर गया था। उसके पहले 8 अक्टूबर को भी बक्सर मालगोदम के पास मालगाड़ी का चक्का पटरी से उतर गया था। लगातार हो रहे इस घटना से रेल अधिकारी से लेकर कर्मी सभी लोगो की परेशानी बढ़ते जा रही है।









