OTHERS

डीएम विद्यानंद सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वीप कार्यक्रम के तहत 3 से 5 जून तक मतदाता जागरूकता का आयोजन, मतदान के लिए डीएम ने दिलाया शपथ

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 3 जून विश्व साइकिल दिवस से लेकर 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना था।

 

रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम विद्यानंद सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए शपथ भी दिलाई। डीएम ने कहा कि हर मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को सशक्त बनाती है और प्रत्येक वोट की कीमत है। इस जागरूकता रैली का नेतृत्व जिले के युवा और लोकप्रिय आइकॉन अभिराम सुंदर ने किया। रैली में साइकिल सवार युवाओं एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘मतदाता जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान’ जैसे नारों के साथ आमजन को जागरूक किया।

 

कार्यक्रम के दौरान डीडीसी, जिला इलेक्शन ऑफिसर, डीपीआरओ सौरव आलोक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी, कर्मी के साथ एनसीसी कैडेट व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। यह रैली न केवल मतदान के महत्व को रेखांकित करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं जनभागीदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करती है। विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस के साथ जुड़कर इस पहल ने पर्यावरणीय चेतना और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। कलेक्ट्रेट से आरम्भ होकर शहर भ्रमण करते हुए किला मैदान में सम्पन्न हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button