फाउंडेशन स्कूल में स्पीक मैके संस्था के पंडित सलिल भट्ट द्वारा सात्विक वीणा वादन की हुई प्रस्तुति
पंडित सलिल भट्ट, सात्विक वीणा के जनक हैं और इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपनी कला के द्वारा प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त है




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लालगंज गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल के सभागार में स्पीक मैके संस्था के तत्वाधान में पंडित सलिल भट्ट द्वारा सात्विक वीणा वादन की प्रस्तुति दी गई। उनके साथ तबले पर कौशिक कुंवर ने संगत किया।








भारतीय शास्त्रीय संगीत और भारतीय संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए स्थापित संस्था स्पीक मैके विगत पचास वर्षों से देश विदेश के विद्यालयों महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय शास्त्रीय संगीत के उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कराती रही है। इस वर्ष मई माह में इस संस्था के संस्थापक आईआईटी दिल्ली से सेवानिवृत प्रोफेसर किरण सेठ अपनी देश व्यापी साईकिल यात्रा के क्रम में बक्सर आए थे I इसी मई माह में विद्यालय के चार विद्यार्थियों का एक समूह आईआईटी मद्रास के अंतरराष्ट्रीय स्पीक मैके कन्वेंशन में हिस्सा लेकर लौटा है I पंडित सलिल भट्ट, सात्विक वीणा के जनक हैं और इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपनी कला के द्वारा प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त है I आप मोहन वीणा के जनक तथा ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट के पुत्र तथा शिष्य हैं I कौशिक कुंवर प्रख्यात सितार वादक पंडित इन्द्रनाथ कुंवर के पुत्र हैं I आप असम के डिब्रूगढ़ से आते हैं तथा अपने देश विदेश के उत्कृष्ट मंच से अपनी प्रस्तुतियां दीं हैं I विद्यालय सभागार में दोनों ही अतिथियों का स्वागत डॉ एस के दुबे, एकेडमिक डायरेक्टर ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान करके किया। विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच देश की महान संस्कृति विरासत एवं भारतीय संगीत को विद्यार्थियों के बीच प्रसारण एवं जागरूकता फैलाया गया I




