फाइनेंस बैंक कर्मी से लूट का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते 25 जुलाई को जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में हुए लूट की घटना का पुलिस द्वारा उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूट की मोटरसाइकिल, नगद 1400 रुपया और 2 मोबाईल बरामद किया गया है।











इस सम्बन्ध में शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी मनीष कुमार द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया गया की कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत उडीयानगंज छतनवार मोड के समीप 25 जुलाई को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी से 4 अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमे कर्मी से 15,500/-80 नगद, 01 टैब, 01 मोबाईल, 01 बैग एवं पर्स लुटा गया था। जिसकी सुचना पीड़ित द्वारा कृष्णाब्रह्म थाना को दी गयी थी। जिसमे 26 जुलाई को एफआईआर दर्ज किया गया था।
घटना की जांच के बाद हमारे निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और गठित टीम के द्वारा कांड का उद्भेदन हेतु तकनीकी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार को चक्की ओपी क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा रामेश्वर यादव के पुत्र नितेश कुमार, गणेश यादव एवं श्री भगवान पासवान के पुत्र रविशंकर पासवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कृष्णाग्रहम थाना कांड में लूटे गये विवो कंपनी का मोबाइल एवं लूट में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल एवं 1400 रु नकद बरामद किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं उनके निशानदेही पर नया भोजपुर ओपी कांड संख्या-231/24 में लूटे गये सैमसंग का टैब श्रीकांत यादव के पुत्र मनीष यादव के घर से बरामद किया गया और उसे भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने उक्त दोनों कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार करने के साथ-साथ चक्की ओपी कांड संख्या 319/24 में भी अपना संलिप्तता स्वीकार किया है।
टीम का नेतृत्व डुमराव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया जबकि छापेमारी में थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म नीतिश कुमार, चक्की ओपी प्रभारी संजय पासवान के साथ डीआईयू की टीम एवं सशस्त्र बल कृष्णाब्रहम शामिल रहे।

