OTHERS

धनसोई बाजार में सुबह नौ बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक 

धनसोई बाजार में हर रोज लग रहे जाम की समस्या को लेकर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने धनसोई थाना में बैठक के पश्चात दिया आदेश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के धनसोई बाजार से गुजरनेवाले लोगो को अब मिल जाएगी बड़ी रहत, बाजार में बालू लदे ओवरलोडेड भारी वाहनों के परिचालन पर अब पूरी तरह से तत्काल रोक लगा दी गई है। थाना मोड़ से धनसोई बाजार के ठाकुरबाड़ी तक सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री लगा दिया गया है। इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश करने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को थाना परिसर में स्थानीय लोगो के साथ बैठक कर आदेश  जारी किया।

 

 

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बाजार में जाम की समस्या को लेकर आए दिन शिकायते मिल रही थी। अब थाना मोड़ से लेकर बाजार के ठाकुरबाड़ी तक सुबह नौ बजे से रात्रि के नौ बजे तक नो एंट्री रहेगी तत्काल प्रभाव से अब भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ज्ञात हो कि स्थानीय बाजार में चांदनी चौक जलालपुर से लेकर दुर्गा मंदिर होते ठाकुरबाड़ी तक भारी वाहनों के आवागमन से बाजार में प्रतिदिन जाम लगा रहता था। खासकर, राहगीरों को बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में घंटों लग जाते थे। सुबह में दस बजे से लेकर शाम को सात बजे तक इस रास्ते से होकर गुजरने में बाजार के लोग परहेज करने लगे थे। जाम के दौरान स्कूली बच्चे व एंबुलेंस में सवार मरीजों को काफी परेशानी होती थी। इससे भी अधिक परेशानी बाजार के दोनों तरफ के व्यवसायियों को होती थी, जाम की वजह से कोई भी ग्राहक दुकानों पर नही पहुंच पाते थे।

 

एसडीओ ने कहा कि बाजार में चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। नो इंट्री के दौरान बालू लदे भारी वाहनों को थाना क्षेत्र के करमा गेट के पास ही रोक दिया जाएगा। अगर नो एंट्री के दौरान भारी वाहन प्रवेश करते पाए गए तो उनसे उचित जुर्माना वसूला जाएगा। बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह, चंचल महंथा, चंद्रकांत राय, मुखिया जगलाल चौधरी, उप प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button