प्रोन्नति व स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ गोप गुट ने दिया धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा स्नातक प्रशिक्षित एवं प्रधानाध्यापक की वर्षों से लंबित प्रोन्नति की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नागेंद्र राम एवं संचालन जिला सचिव नरसिंह अहमद ने किया।








प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा जिले के अकर्मण्य जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ बाध्य होकर धरना का आयोजन किया गया। धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा की जिला शिक्षा पदाधिकारी सफेद झूठ बोलने एवं जुमलेबाजी में महारत हासिल की है जब भी इनसे किसी कार्य को लेकर कोई संगठन बातचीत करता है तो कभी भी इनके शब्दकोश में नहीं शब्द नहीं होता है और कार्य मात्र जुमला बनकर रह जाता है। जिले के 34540 वाले शिक्षक भाई का एमएसीपी का मामला हो या शिक्षकों का प्रोन्नति या स्थानांतरण का मामला हो सभी कार्य को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लटका कर रखा हुआ है। बिहार सरकार के किसी भी पत्र का इनपर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है उनके कार्य संस्कृति से बाध्य होकर प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा एक विशेष एवं चेतावनी स्वरूप धरना दिया गया।



धरना में प्राथमिक शिक्षक गोप गुट के राज्य स्तरीय संगठन सचिव सह बक्सर जिला प्रभारी अभय पांडे ने अपने विचार से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी को कार्य संस्कृति बदलने की चेतावनी दी। वही कार्य संस्कृति नहीं बदलने की स्थिति में तमाम वक्ताओं द्वारा भविष्य में कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस धरना को दीपक कुमार, मोहम्मद मुस्ताक, हरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद इमाम, दिनेश, पदमजीत चौधरी, बबलू, वीरेंद्र सिंह, कमल कुमार, रुस्तम, अब्दुल खैर, उमेश ठाकुर, जयप्रकाश यादव, नागेंद्र कुमार, संजय, संजय कुमार पाल, सुरेंद्र, मदन, पीर मोहम्मद, प्रवीण आदि ने सम्बोधित किया।

