मोबाइल न मिलने पर 20 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 20 वर्षीय युवती रोहिणी ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली क्योंकि उसकी मोबाइल फोन की मांग पूरी नहीं हो सकी। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।









मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी पिछले दो दिनों से मोबाइल की जिद कर रही थी। मोबाइल न मिलने पर उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। पिता का पहले ही निधन हो चुका है, मां दिव्यांग हैं और भाई निजी दुकान पर इलेक्ट्रीशियन का काम कर किसी तरह घर का खर्च उठाता है। सीमित आमदनी में परिवार पहले से ही संघर्ष कर रहा था, ऐसे में मोबाइल खरीदना संभव नहीं हो पाया। पड़ोसियों ने बताया कि रोहिणी बचपन से ही कुछ हद तक जिद्दी स्वभाव की थी। पिछले कुछ समय से वह मोबाइल को लेकर तनाव में थी। भाई ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। अंततः मोबाइल न मिलने की वजह से उसने यह कठोर कदम उठा लिया।






पुलिस जांच में प्रारंभिक रूप से आत्महत्या का मामला
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच की जा रही है। रोहिणी की मौत के बाद उसकी दिव्यांग मां और भाई पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसी स्थिति में पड़ोसियों और समाज के लोगों ने आगे बढ़कर सहयोग किया, तब जाकर रोहिणी का अंतिम संस्कार संपन्न हो सका।
समाज के लिए बड़ा संदेश
यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरी सोच छोड़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आधुनिक दौर में मोबाइल और गैजेट बच्चों और युवाओं की प्राथमिक आवश्यकताओं में शुमार हो चुके हैं। लेकिन आर्थिक तंगी और असमानता की वजह से कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं, जो त्रासदी का रूप ले लेते हैं।

