OTHERS

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में डेंगू दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, डेंगू से बचाव के बताए गए उपाय  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डेंगू दिवस के उपलक्ष में जागरूकता अभियान सह रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मरीजों को डेंगू से बचाव के उपाय बताए गए।

 

 

जागरूकता रैली के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू की बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होती है इसकी पहचान तेज बुखार आना बदन सर आंखों के पीछे दर्द एवं जोड़ों में दर्द त्वचा पर लाल धब्बे चकते का निशान होना नाक मसूड़े या उल्टी के साथ रक्तस्राव काला पैखाना होना इत्यादि इस बीमारी के लक्षण है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किया चिकित्सक के संपर्क में तुरंत आना चाहिए डेंगू बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है समय पर उपचार करने से मरीज पूर्णता स्वस्थ भी हो जाता है। वही मौके पर मौजूद डॉक्टर चंद्रमणि विमल ने बताया कि डेंगू से बचाव के कुछ उपाय अपनाने पर इसे बचा जा सकता है जैसे दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें मच्छर भगाने वाली दवा क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और घर के सभी कैमरे को साफ सुथरा एवं हवादार बनाए रखें टूटे-फूटे बर्तनों कूलर एसी फ्रिज के पानी को निकाल दें पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल के जगह पर पानी न जमा होने दें अपने आसपास के जगह को साफ सुथरा रखें एवं जमा पानी पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें इत्यादि में पानी हर दूसरे दिन बदले जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें इस तरह बचाव करके डेंगू की बीमारी से बचा जा सकता है।

 

मौके पर डॉक्टर किरण कुमारी, डॉक्टर अतहर अली, हरे राम सिंह, लैब टेक्नीशियन अमरेंद्र कुमार, अंतू सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सनी कुमार, गुड्डू पाठक, नितिन कुमार राय, नितिन सिंह, अरविंद कुमार, प्रेमशिला कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button