प्रशिक्षण में अनुपस्थित 46 पीठासीन पदाधिकारी एवं 40 द्वितीय मतदान पदाधिकारी के वेतन पर रोक
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पदाधिकारियों एवम कर्मियों पर गिरी गाज



न्यूज विजन।
प्रशिक्षण से गायब 46 पीठासीन पदाधिकारी एवं 40 द्वितीय मतदान पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई हुई है। अनुपस्थित अधिकारी और कर्मियों के वेतन पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।












विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के लिए 11 अक्टूबर को मतदान दल में नियुक्त कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में कुल 960 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण एम.पी. उच्च विद्यालय में दिया गया एवं 760 मतदान कर्मी–2 का प्रशिक्षण नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में संचालित हो रहा है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 46 पीठासीन पदाधिकारी एवं 40 द्वितीय मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अकारण अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त न होने वाले संबंधित कर्मियों के विरुद्ध निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जाएगी।
अन्य कर्मियों जैसे मतदान कर्मी, प्रेक्षक, एवं अन्य संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी विभिन्न विद्यालयों में निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

