प्रशांत किशोर ने जन सुराज प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा समर्थन
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के ऐतिहासिक रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़


न्यूज विजन। बक्सर
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी थी। प्रशांत किशोर के आते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन पर जेसीबी से फूल बरसाए और माला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
प्रशांत किशोर और तथागत हर्षवर्धन एक वाहन पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। प्रशांत किशोर लोगों से हाथ मिलाकर और हाथ जोड़कर जन सुराज के पक्ष में वोट मांगे।
ज्योति प्रकाश चौक से प्रशांत किशोर का काफिला कुंवर सिंह चौक, रामरेखा घाट रोड, पीपी रोड, ठठेरी बाजार रोड, यमुना चौक, मेन रोड, सिंडिकेट, गोलंबर तक जन सुराज का रोड शो हुआ। जगह-जगह प्रशांत किशोर और तथागत हर्षवर्धन का लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान हाथ में पार्टी का झंडा लिए बाइक सवार कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे -आगे चल रहे थे। जन सुराज के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जन सुराज का यह रोड शो केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और आशा की अभिव्यक्ति है।





