प्रभु श्रीराम से जुड़े हर वो स्थान पर अयोध्या की तरह भव्य आयोजन होने चाहिए : कम्बल वाले बाबा
दस दिनों तक चलेगा बाबा का शिविर, कम्बल से करेंगे लोगो का इलाज, 22 को होगा यज्ञ की पूर्णाहुति




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसके कारण देश में एक ख़ुशी की लहर है। ऐसे में प्रभु श्रीराम से जुड़े हर वो स्थान पर अयोध्या की तरह भव्य आयोजन होने चाहिए जिसके मद्देनजर बक्सर में बंगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उक्त बातें बुधवार को दानी कुटिया गंगा तट स्थित यज्ञ स्थल पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान वाले बाबा ने कहा।











ज्ञात हो की राजस्थान के सुप्रसिद्ध कंबल वाले बाबा का आगमन एक बार पुनः बक्सर की धरती पर हुआ है। इस बार इनका शिविर 10 दिनों के लिए बक्सर में लगेगा। जो की कमरपुर पंचायत के दानी कुटिया के समीप उत्तर में माँ गंगा के पावन तट पर विशाल मंडप के साथ बाबा का शिविर बन कर तैयार है। खास बात यह है कि इस बार शिविर इलाज के साथ-साथ राम कथा का भी आयोजन होगा। साथ ही बगलामुखी यज्ञ का भी राजपुर मुखिया अनिल सिंह की अध्यक्षता में आयोजन पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि बगलामुखी यज्ञ विशेष रूप से माँ काली को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य लाभ के साथ शत्रुओं पर विजय की भी प्राप्ति होती हैं।
कम्बल वाले बाबा ने बताया कि नौ दिवसीय शिविर के दौरान राम कथा का भी आयोजन होगा। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसके कारण देश में एक ख़ुशी की लहर है। ऐसे में श्री राम से जुड़े हर वो स्थान पर अयोध्या की तरह आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बक्सर का श्रीराम से एक अहम रिश्ता निभाता हैं क्योंकि बक्सर ही श्रीराम की शिक्षा स्थली रही हैं। ऐसे में शिविर में रोजाना राम कथा का अभी आयोजन होगा। इसके उपरांत 22 तारीख को ही पूर्णाहुति होगी और फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
समिति के सदस्य बने रेडियंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि हवन में कुल 1 करोड़ 39 लाख केसर का प्रयोग किया जायेगा जिसे जम्मू से मंगाया गया हैं। वहीँ उन्होंने बाबा को लेकर फ़ैल रही भ्रंतियो के ऊपर भी कहा है कि यह सब बाबा पर लगाये गए बेबुनियाद इल्जाम है। मौके पर रहसीचक मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, बबलू राय समेत अनेको लोग मौजूद रहे।

