अधिवक्ता ब्रजेश कुमार राय के आकस्मिक निधन पर बक्सर न्यायालय में 11 दिसंबर को नो वर्क
अचानक बिगड़ी तबीयत, अधिवक्ता समाज में छाया मातम, बार एसोसिएशन ने लिया ‘नो वर्क’ का निर्णय


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर व्यवहार न्यायालय में बुधवार को शोक की गहरी लहर दौड़ गई, जब अधिवक्ता ब्रजेश कुमार राय उर्फ़ लड्डूजी के आकस्मिक निधन की सूचना सामने आई। उनके निधन के बाद पूरे न्यायालय परिसर में गमगीन माहौल रहा। बार एसोसिएशन ने तत्काल बैठक कर गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को न्यायिक कार्य पूरी तरह स्थगित रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाट गांव निवासी अधिवक्ता ब्रजेश कुमार राय की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद सूचना अधिवक्ताओं तक पहुंची, पूरे न्यायालय परिसर में शोक की भावना व्याप्त हो गई। साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि लड्डूजी अपने सरल और सौम्य स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। बक्सर बार एसोसिएशन के सचिव विंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता का व्यक्तित्व अत्यंत विनम्र एवं व्यवहारिक था। वे न्यायिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहते थे और अधिवक्ता समाज में उनकी विशिष्ट पहचान थी। उन्होंने बताया कि उनके निधन से अधिवक्ता समाज को अपूर्णीय क्षति पहुँची है, जिसे भरना संभव नहीं है। इसी कारण बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि गुरुवार को बक्सर व्यवहार न्यायालय में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा, और सभी अधिवक्ता ‘नो वर्क’ का पालन करेंगे।
सभी अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि कठिन समय में अधिवक्ता समाज दिवंगत के परिवार के साथ खड़ा है। न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि लड्डूजी का स्नेहिल व्यवहार और मिलनसार प्रकृति हमेशा याद की जाएगी।





