रामलीला मंच के समीप लायंस क्लब के सौजन्य से पनशाला का एसडीओ ने किया उद्घाटन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
लायंस क्लब ऑफ़ बक्सर गैगेंज के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय किला मैदान स्थित रामलीला मंच के उत्तरी छोर पर अध्यक्ष लायन विनय कुमार के अगुवाई में एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322-ई के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम की उपस्थिति में सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं डीएसपी धीरज कुमार द्वारा 24 घंटा शुद्ध पेयजल ठंडा व सादा पानी की स्थाई पनशाला का उद्घाटन नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया गया।








मौके पर लायन सुरेश संगम ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट का प्रयास है इस वर्ष पुरे बिहार मे प्रत्येक शहर के चिन्हित जगहो पर सभी क्लब को शुद्ध पेयजल की स्थाई व्यवस्था हेतु हर संभव मदद किया जाए। वही अध्यक्ष लायन विनय कुमार ने अपने इस वर्ष के समाजिक कार्य के लक्ष्य को हर संभव पुरा करने पर बल दिया। वही सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने लायंस क्लब के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की और आगे कहा बक्सर गैंगेज प्रशासन के साथ सदैव सहयोग कर जन समस्याओ पर कार्य हेतु अग्रसर रहता है। सदर पुलिस पदधीकारी धीरज कुमार ने ऐसे कार्य की सराहना की। उक्त अवसर पर रामलीला समिति के सचिव बैकुंठ नाथ शर्मा, रेड क्रॉस सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी, लायंस सचिव ऋषि निर्मल, अभिषेक जायसवाल, बुलबुल जी, लायन दिनेश जायसवाल, रेड क्रॉस के स्टेट कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, प्रदीप कुमार जायसवाल, मोहम्मद जमील, बक्सर सदर कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, मनोज कुमार,अतुल मल्होत्रा, लायन बृज किशोर सिंह, आशीष कुमार गुप्ता, शांति समिति के सदस्य एजाज अहमद, हमीद राजा, मंटू सिहं, अमित केजरीवाल, सुधीर सर्राफ इत्यादि लोग उपस्थित थे।

