प्रथम सोमवारी को बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर स्थित शिवगंगा सरोवर हुयी संगीतमय गंगा महाआरती




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पवित्र सावन मास की पहली सोमवारी को ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर स्थित शिवगंगा सरोवर पर काशी के दशाश्वमेध घाट की तरह संगीतमय गंगा महाआरती का आयोजन गंगा समग्र (दक्षिण बिहार) व बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर पुजारी समिति द्वारा किया गया। जिसमें दूर-दराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।







महाआरती का संयोजन शम्भू नाथ पांडेय संयोजक गंगा समग्र (दक्षिण बिहार) व राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख ने किया। संचालन समाजसेवी व शिक्षक ओंकार नाथ पांडेय ने किया। आरती करने वाले मुख्य अर्चकों में बनारस से पधारें पं.सोमेश्वर पांडे, बिनोद तिवारी, अभिषेक पांडेय व मोहित उपाध्याय व रोहित शंकर रहे। इस अवसर पर बक्सर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी, डुमराव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद, ब्रह्मपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, ब्रह्मपुर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद, ब्रह्मपुर थाना पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह, मंदिर पुजारी समिति के अध्यक्ष भगवती पांडे, सचिव श्रीकांत पांडेय, राकेश महतो, रंगनाथ पांडेय, अजय पांडेय, उमाकांत पांडेय, आर एस एस के शिवजी पांडेय, शिव गोपाल पांडेय, डमरू पांडेय उपस्थित रहे। आरती पूर्व ‘यह कल-कल-छल-छल बहती क्या कहती गंगा धारा’ उपस्थित समूह द्वारा गया गया। इसके पश्चात ‘देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे’ व ‘शिव तांडव’ की धुन पर आरती का नजारा देख कर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। महाआरती के संयोजक शम्भू नाथ पांडेय ने बताया कि पांच साल से यहां इस तरह की आरती का आयोजन किया जा रहा है। जिससे बाहर के लोग यहां बड़ी संख्या में आरती देखने आ रहे हैं। गंगा समग्र गंगा के अलावा उसकी गंगा आरती, पौधरोपण, सहायक नदियों, जल स्रोतों, तालाबों के अलावा पन्द्रह आयामों पर समाज जागरण का कार्य कर रहा है। आरती को सफल बनाने में गंगा समग्र के कार्य करता सन्तोष ओझा, सुरेन्द्र यादव, सदानन्द पांडेय, मानस भारद्वाज, महेश पांडेय, मुनी जी पांडेय,सदानंद पांडेय, कौशल पांडे, रोहित,अजित पांडेय, बजरंगी मिश्र, शिव शंकर यादव की भूमिका रही।


