प्रत्येक अभ्यर्थी के गतिविधि की कराई जा रही है वीडियोग्राफी
अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव के दौरान व्यय की गई खर्चा का ब्यौरा से संबंधित द्वितीय लेखा का किया गया मिलान

 

न्यूज विजन। बक्सर
बक्सर जिला के चारों विधान सभा में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव के दौरान व्यय की गई खर्चा का ब्यौरा से संबंधित द्वितीय लेखा का मिलान समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में व्यय प्रेक्षक धीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। सभाकक्ष में अभ्यर्थियों एवं उनके चुनाव अभिकर्ताओं के द्वारा व्यय पंजी, बैंक स्टेटमेंट, कैश एकाउण्ट आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसका मिलान लेखा दल के द्वारा नियमित रूप से संधारित किए गए SOR रजिस्टर पर अंकित व्ययों का मदवार जांच की गई। अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी के गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाया जा रहा है एवं उसका क्यू सीट पर व्यय अंकित किया जाता है। यह विवरणी अकाउन्टिंग टीम को दी जाती है। अकाउन्टिंग टीम उसे SOR रजिस्टर पर लेखापित किया जाता है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
व्यय प्रेक्षक के द्वारा अभ्यर्थियों के आपराधिक मामलों के प्रकाशन व्यय को सुक्ष्मता के साथ देखा गया। राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को कैश माध्यम से एक व्यक्ति को अधिकतम 10000.00 ही भुगतान किया जा सकता है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी के द्वारा समस्त व्यय को बैंक खाते से किया जाना है। इसकी विस्तृत जांच की गई। जांच में यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा चुनाव आयोग के निदेश का अनुपालन नहीं किया जाएगा तो उन्हे कारण बताओं सूचना निर्गत किया जाएगा।
 





