प्रणव चटर्जी महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए अभाविप ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा प्रणव चटर्जी महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के निदान हेतु सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रणव चटर्जी महाविद्यालय जिले का बड़ा महाविद्यालय है और उसकी स्थिति बहुत ही जर्जर है उस महाविद्यालय में ना ही शौचालय की सुविधा ना ही पीने की पानी की सुविधा। और महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही जलजमाव से छात्रों को परेशानी होती है इसलिए सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया, ताकि जल्द से जल्द सभी मांग पूरी हो।








नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय पूरी तरह नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है । इन सभी विषयों पर महाविद्यालय प्रशासन चुप है । अगर जल्द से जल्द वहां पर सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी मांगे पूर्ण हो नहीं तो परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन और सदर विधायक की होगी। कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में न ही कोई कक्षा में चालू हाल में पंखा है न लाइट है। और ना ही पूरे विषय के शिक्षक है। सदर विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान विराज सिंह, प्रियांशु शुभम, राहुल कुमार, हिमांशु कश्यप, राजीव पांडेय, अभिषेक गुप्ता ,विवेक पांडेय, आशीष ओझा, संजित यादव, ज्योति प्रकाश पाठक, नीतीश कुमार, ऋषि नंदन, अंकित कुमार, रवि अर्श पाण्डेय, आदित्य सिंह सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।




