अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वामनेश्वर घाट गंगा तट पर केंद्रीय मंत्री, डीएम व अन्य ने किया योग
आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका ने कराया योग, साथ ही किया गया पौधा वितरण




न्यूज विजन । बक्सर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति व आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा वामनेश्वर गंगा घाट के तट पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका वर्षा पांडे द्वारा योग कराया गया।
योग शिविर में मुख्य रूप से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन के लिए योग्य अत्यंत जरूरी है योग को हमें अपने दैनिक दिन चर्या में शामिल करना चाहिए। योग से हमारी मानसिक स्थिति व शारीरिक स्थिति अत्यंत मजबूत रहती है।
डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे जीवन में योग अत्यन्त उपयोगी है। योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन का भी प्रतीक है, जो मन और शरीर, मानव और प्रकृति के बीच एक पूर्ण सामंजस्य का संकेत देता है।










कार्यक्रम में नप अध्यक्षा कमरून निशा, पूर्व नप अध्यक्षा मीना सिंह, उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम स्वरूपम समेत अनेकों जन मौजूद रहे।

