राजपुर प्रखंड के रसेन व भरखरा गांव में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, लगभग 200 बीघे का फसल हुआ जलकर खाक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिलेभर में गेहूं की कटनी जोरों पर है हर तरफ खेतों में हार्वेस्टर द्वारा दिन रात कटनी की जा रही है। मंगलवार को राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन व भरखरा गांव के बधार में हार्वेस्टर की चिंगारी से गेहूं के खेत में भीषण आग गयी जिससे लगभग 200 बीघा खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं का फसल पक कर तैयार हो गया है। सभी गांव के खेतों में गेहूं कटनी का काम तीव्र गति से शुरू हो गया है। रसेन बधार में भी हार्वेस्टर से कटाई हो रहा था। तभी अचानक इससे निकली चिंगारी ने एक खेत में आग पकड़ लिया। तेज हवा होने से यह तेजी के साथ आगे की ओर बढ़ने लगा। तेज लौ एवं धुआं को देख किसानों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गयी। समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक गांव के किसान वीरेंद्र प्रताप सिंह, नथुनी राय, संजय राय, शशिकांत कुशवाहा, पवन राय , तेजू साह , टनमन राय, सरपंच नोनिया, टुनटुन राय के अलावा अन्य किसानों का फसल जलकर राख हो गया। वहीं बारूपुर पंचायत के भरखरा गांव के बधार में भी अचानक कहीं से निकली चिंगारी से खेत में आग पकड़ लिया। जिसमें गांव के किसान विश्वामित्र उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, अनिल, सुरेश उपाध्याय, दरोगा सहित अन्य किसानों का फसल जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बारूपुर मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने मुआवजा राशि की मांग की है।सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि दो जगहों पर आग से फसलों को काफी नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है। सम्बंधित राजस्व कर्मी को भेजकर फसल बर्बादी का आकलन किया जा रहा है। किसानों द्वारा सनहा दर्ज करते ही उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।





