प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने योग दिवस अभियान का किया शुभारंभ
न्यूज विजन । बक्सर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भारत सरकार एवं ब्रह्माकुमारी के अथक प्रयास से बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभियान का शुभारंभ जिला कार्यालय नमक गोला के समीप गुरुवार को किया गया। इसके तहत जिला मुख्यालय समेत जिला के सभी प्रखंडों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की आत्माओं को भी योग के प्रति जागरूक कर उन्हें केवल योग ही नहीं बल्कि साथ ही साथ उन्हें राजयोग अंतर्ध्यान का भी अभ्यास कराया जाएगा। इस संदर्भ में संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने बताया कि जिस प्रकार शरीर के लिए योग-व्यायाम लाभकारी है ठीक उसी प्रकार हमारी आत्मा के लिए राजयोग का अभ्यास करना परम आवश्यक है। अतः यही शुभेक्षा है कि 21 दिनों तक चलने वाला यह अभियान सभी आत्माओं के प्रति लाभकारी सिद्ध हो एवं सभी आत्माएं इस योग दिवस को अपनी-अपनी सहभागिता द्वारा वास्तव में सफल बनावें। मौके पर अंकित कुमार, इंद्रदेव भाई, पारस, अजय, हरिश्चंद्र, अरविंद, मिश्री, केदार, जितेंद्र, सुदर्शन, देवकरण, सुनील भाई, लक्ष्मण एवं माताओं समेत कई लोग उपस्थित रहे।