पैन इंडिया अभियान के तहत डालसा सचिव ने तीनो जेलों का किया विजिट
अपराध के दौरान 18 से 22 के उम्र वाले कैदियों ने यूथ कैंपेन के तहत 6 ने दिया आवेदन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नालसा के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवेश कुमार ने पैन इंडिया अभियान के अंतर्गत तीनो जेल की विजिट की जिसके अंतर्गत 6 कैदीयो से यूथ कैंपेन के तहत आवेदन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अपराध की घटना के समय जिनकी उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से कम थी, या घटना की तिथि को 18 वर्ष से 22 वर्ष के मध्य थी, उनका आवेदन इस कैंपेन के तहत स्वीकार किया जाएगा l








सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवेश कुमार ने बताया कि इनके आवेदन क़ो विधिक सेवा मे स्थित एलएडीसीएस एवं पैनल अधिवक्तातगण द्वारा उम्र जाँच हेतु सम्बंधित कोर्ट मे भेजा जायेगा l उनके द्वारा बाल गृह का भी निरीक्षण किया गया l उनके इस निरीक्षण मे एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ कुमार मानवेन्द्र, केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक राजीव कुमार, जेल विजिट अधिवक्ता अनिल दूबे, जीतेन्द्र कुमार, अखौरी अशोक कुमार, संगीता कुमारी, पारा विधिक स्वयंसेवक रमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।




