राजनैतिक हिस्सेदारी और समाज के उत्थान को लेकर माली मालाकार संघ की हुई बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित सिटी मैरेज हॉल में रविवार को जिला माली मालाकार कल्याण समिति की बैठक समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ एस के सैनी की अध्यक्षता में की गई जिसका संचालन जिला संयोजक अरुण मल्होत्रा ने किया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज शोधक महात्मा ज्योतिबा फुले के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात आयोजकों द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक सदस्य प्रेम प्रकाश मालाकार ने कहा की व्यक्ति उत्थान नहीं सामाजिक उत्थान से संपन्नता आएगी। इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। बिहार संयोजक मुन्ना मालाकार ने संगठन शक्ति का बोध कराया और महत्वाकांक्षाएं त्याग कर समाज को सुदृढ़ता प्रदान करने का आह्वान किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए सबको उचित देने का लोगों से आग्रह किया। डॉ एस के सैनी ने समाज उत्थान पर चर्चा करते हुए संगठन को सशक्त करने पर बल दिया गया। वही कहा की यह कारवां अब पूरे बिहार में चलेगा और अपनी संख्या के आधार पर हिस्सेदारी लेकर रहेंगे। बैठक को लक्ष्मण सैनी, मार्कण्डेय सैनी, रोहतास जिला संरक्षक डॉ संत प्रसाद, ललन मालाकार, संतोष भंडारी, सचिन, अधिवक्ता जयराम प्रसाद, लालबाबू मालाकार, राम कृत मालाकार आदि ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज के उत्थान पर बल दिया।









