रोटरी क्लब ने अहिरौली में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण



न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा बड़े पैमाने पर बक्सर के हर क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब गंगा का लेवल भी कम है पर कई बीमारी भी सताती है ऐसे में रोटरी ने कहा कि आप सभी को स्वास्थ्य लाभ भी मुफ्त में मिलेगा। सोमवार को बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ हेतु अहिरौली अहिल्या घाट वार्ड 38 पर रहने वाले बाढ़ से ग्रसित जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।








इस आपदा की स्थिति में निम्न सदस्यों ने आर्थिक सहायता की। राजेश केशरी, मनोज कु० वर्मा, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष कु० पाण्डेय, निर्मल कु० सिंह, सतेंद्र कु० सिंह, एस एम साहिल, मीरा देवी, डॉ सीएम सिंह, डॉ शैलेश कु० श्रीवास्तव, रियासत अली, सौरभ कु० तिवारी, राजेश गोयल, मंजेश केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सीए कुमार सागर, संजय कु० सर्राफ, परशुराम वर्मा, प्रदीप कु०(चौरसिया), आज कुल 86 बाढ़ पीड़ितों को राहत हेतु खाद्य सामग्री वितरित की गई। पीड़ितों में रामबदन मांझी, राजू मांझी, मनोज मांझी, धनजी माझी, सुरेश मांझी, रामेश्वर, कमला, दिनेश, पप्पू, मिशन, परशुराम, रतन, मुन्ना राम, जुगाड़, हरेंद्र, जयशंकर, रमिता, सहित अनेकों लोग शामिल रहे। ीहत सामग्री वितरण के दौरान रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम, सचिव एस एम साहिल, रोट्रै० अनूप कुमार, मनीष, गुड्डू और अन्य साथी मौजूद रहे।





