आईएमए की बैठक में पहुंचे सांसद, डॉक्टरों की सुरक्षा को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पहल की कही बात




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाईपास रोड स्थित डॉ गिरिजा तिवारी के अस्पताल में रविवार की देर शाम डॉक्टरों की सुरक्षा समेत चार सूत्री मांगों को लेकर आईएमए की बैठक अध्यक्ष डॉ आर एन तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालन सचिव डॉ रितेश चौबे ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह मौजूद रहे।






बैठक के दौरान सचिव डॉ रितेश चौबे ने सांसद सुधाकर सिंह के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा कि अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन में दस बेड की बाध्यता को बढाकर पचास किया जाय, वही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक विशेष कानून बनाकर उसे पार्लियामेंट में पास कराया जाय, जिससे अपराधियों के बीच भय का माहौल व्याप्त हो। डॉ रितेश ने कहा कि सबसे जरुरी और अहम बात भ्रूण हत्या को लेकर शहर में धड़ल्ले से खुल रहे अल्ट्रासाउंड और जांच घर की हर माह जाँच कर अवैध ढंग से चल रहे धंधे को बंद करवाने का पहल किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन को सुलभ बनाने की बात कही जिसके तहत कार्ड धारियों को बक्सर में भी इलाज हो सकें। आयुष्मान कार्ड धारियों को पटना, बनारस नहीं जाना पड़े। इन सभी मुद्दों को सांसद सुधाकर सिंह में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से वार्ता कर व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही वही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मुहैया उपलब्ध करवाने की बात कहे। बैठक में डॉ गांगेय राय, डॉ एस एन उपाध्याय, डॉ सी एम सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजीव झा, डॉ शैलेश राय, डॉ वी के सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ तनवीर फरीदी, डॉ दिलशाद आलम, डॉ स्वेता पाठक, डॉ अरुण कुमार समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।



