पूर्व के वर्षो के अपेक्षा संतोषप्रद मतदान होने पर डीएम ने मिडिया कर्मियों का जताया आभार
वर्ष 2019 के अपेक्षा बढ़ा मतदान का प्रतिशत, महिलाओ ने भी किया है इसबार जमकर मतदान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति पर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। वही जिला प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत वर्ष 2019 के अपेक्षा बढ़ोतरी होने पर जिलेवासियों समेत मिडिया कर्मियों को बधाई दी गयी। डीएम द्वारा मतदान से सम्बंधित सभी विधानसभा वार मतों की विस्तृत जानकारी दी गयी है। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी सूची में जिले के 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता है। जिसमे से 10 लाख 74 हजार 84 मतदाताओं ने मतदान किया है जिसमे 7786 पोस्टल बैलेट से और 10 लाख 66 हजार 300 मतदाता ईवीएम का इस्तेमाल कर अपना मत डाला है।











जिला निर्वाचन द्वारा जारी सूची के अनुसार ब्रह्मपुर विधानसभा में 1 लाख 83 हजार 612 मतदान हुआ, बक्सर में 1 लाख 73 हजार 574, डुमरांव में 1 लाख 78 हजार 121, राजपुर में 1 लाख 97 हजार 719, रामगढ़ में 1 लाख 68 हजार 747 एवं दिनारा में 1 लाख 64 हजार 527 वोट डाले गए है। जिसमे 55.85 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया है जबकि 54.89 प्रतिशत महिलाओ ने मतदान किया है।
शांतिपूर्ण, स्वच्छ रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में मीडिया कर्मियों द्वारा लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ के रूप में कार्य करते हुए अपना योगदान दिया गया। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता का व्यापक प्रसार करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने में, सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के बारे में मतदाताओं को अवगत कराने, निर्वाचन अवधि के दौरान आमजनों को निर्वाचन से संबंधित सही आंकड़ों को ससमय उपलब्ध कराने, सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्मो पर प्रसारित अफवाहों पर त्वरित रूप से जाँच पड़ताल कर आमजनों के बीच तथ्यपरक खबरों को प्रकाशित कराने में मीडिया द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

