पूजा के लिए कमल का फूल तोड़ने गए व्यक्ति की पोखरे में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
न्यूज विजन | बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनोहर गांव में फुल ताेड़ने गए एक व्यक्ति की पाेखरे में डुबने से मौत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई और शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। घटना के गांव परिवार में काेहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मनाेहरपुर गांव के बाहर पाेखरे में कमल का फुल लगा हुआ है। गुरुवार की सुबह गांव के चंद्रमा साह के पुत्र बब्लु साह उम्र 45 वर्ष फुल ताेड़ने के लिए पाेखरे में गया था। बब्लु फुल ताेड़ने के चक्कर में गहरे पानी में चला गया। काफी देर तक घर नहीं लाैटा ताे परिजनाें ने खाेजबीन शुरु कर दी। ग्रामीणाें के सहयाेग से पाेखरे में खाेजबीन शुरु किया गया। खाेजबीन के बाद बब्लु काे पाेखरे से बाहर निकाला गया। ग्रामीण उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने बब्लु काे मृत घाेषित कर दिया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। ग्रामीणाें ने घटना की सूचना इटाढ़ी थाना पुलिस काे दी। सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। बताया जाता है कि मृतक के दाे पुत्री और एक पुत्र है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणाें ने मृतक के आश्रिताें के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग प्रशासन से किया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष साेनु कुमार ने बताया कि पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। परिजनाें के द्वारा आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।