पुलिस वर्दी में अपराधियों ने ट्रेन के यात्रियों से की लूटपाट, दो को बाहर फेंका 112 ने बचाई जान

न्यूज़ विज़न। बक्सर
दानापुर डीडीयू रेलखंड अंतर्गत बक्सर स्टेशन के समीप ट्रेन में पुलिस के वेश में अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट और जमकर मारपीट किया। लूट का विरोध कर रहे दाे यात्रियों काे अपराधियों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिन्हे डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची जीआरपी ने मौके पर मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना अथमलगोला प्रखंड के मसौढ़ी गांव के लवकुश प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार और सुल्तानपुर के शंभु के पुत्र अभिषेक पटना से स्पेशल ट्रेन से दिल्ली कमाने के लिए जा रहे थे। ट्रेन के आरा से निकलते ही पुलिस की वर्दी में दाे अपराधियों ने ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट और छिनतई करने लगे। अपराधियों ने चंदन और अभिषेक काे मारपीट कर पैसा, मोबाइल और अन्य सामान छीनकर बक्सर स्टेशन के पूर्व ट्रेन से धक्का दे दिए। जख्मियाें ने किसी तरह से घटना की सूचना डायल 112 काे दिया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जख्मी युवकाें काे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी। घटना की सूचना मिलते ही जख्मी युवकाें के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। जख्मियाें के बयान पर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच कर अपराधियों के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।





