पुलिस की आंखों में धूल झोंक एम्बुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी
यूपी से शराब की खेप लेकर डिलेवरी करने जा रहा था एम्बुलेंस चालक गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार




न्यूज विजन । बक्सर
पुलिस ने एम्बुलेंस में शराब तस्करी कर रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एम्बुलेंस में 144 बोतल शराब बरामद की गई। वहीं एम्बुलेंस चालक के निशानदेही पर शराब से भरी वैगनआर कार पकड़ लिया। पुलिस शराब तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुट गई।
एसपी मनीष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ब्रह्मपुर में शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर पुलिस जांच में जुट गई। इसी दौरान ब्रह्मपुर – चौगाई सड़क मार्ग पर एक एम्बुलेंस को पकड़ा गया। एम्बुलेंस की तलाशी लेने पर उसमें 148 बोतल शराब बरामद हुई। एम्बुलेंस चालक पिंटु ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक के निशानदेही पर मुरार थाना क्षेत्र में शराब से भरी एक कार को बरामद किया गया। कार में पांच पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं कार के आधार पर शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

