पुणे का गुलाब भेंट कर अपनों को देंगे नये वर्ष की बधाई
शहर के यमुना चौक पर से गई है फूलों की दुकानें


न्यूज विजन। बक्सर
पुराना साल 2025 की विदाई और नये वर्ष 2026 के स्वागत की तैयारी अंतिम दौर में है। हर वर्ग के लोग नये साल को सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं। खासकर युवा वर्ग में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के बाजारों में नये साल के आगमन की धमक दिखने लगी है। नव वर्ष के मौके पर रंग-विरंगे गुलाब, आकर्षक व लुभावने गुलदस्ते, बंच, सिंगल रोज पैकिंग की खूब डिमांड रहती है। फूल व्यवसायी भी 31 दिसंबर और नये साल के पहले दिन होने वाले बिक्री को लेकर अच्छी तैयारी किये हैं।
यमुना चौक पर दुकान लगाने वाले फूल व्यवसायी विनोद माली ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार गुलाब का फूल, बंच, गुलदाउदी व जरबेरा मिक्स गुलदस्ता और सिंगल रोज पैकिंग की अच्छी बिक्री होगी। शहर के यमुना चौक पर फूल व्यवसायी विनोद माली, शेखर कुमार, धर्मेंद्र माली, रवि माली, निक्की माली, संजय माली आदि फूल की दुकान लगाते हैं। ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे से लगभग दस हजार पीस जरबेरा का फूल मंगाया गया है। वहीं बंगाल से दस से पंद्रह हजार गुलाब का फूल का आर्डर दिया गया है। इतने फूलों की खपत आसानी से हो जाएगी। लोग अपने नाते-रिश्तेदार, दोस्त और पहचान वालों को गुलाब का फूल, गुलदस्ता आदि देकर नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने बताया कि सात रंगों के गुलाब दुकान पर उपलब्ध है।
आम दिनों के अपेक्षा नये साल के आगमन को देखते हुए पूणे और बंगाल में फूल का भाव चढ़ गया है। शहर के यमुना चौक पर 31 दिसंबर और नये साल के पहले दिन पर फूलों की मंडी सज जाती है। 31 दिसंबर को लोग देर रात तक गुलाब का फूल और गुलदस्तों की खरीदारी करते हैं। बताया कि डंटी के साथ लाल गुलाब का भाव तीस रुपये पीस, गुलदस्ता का भाव दो सौ से लेकर चार सौ रुपये पीस, बंच बीस से पच्चीस रुपये पीस व सिंगल रोज





