पीपी रोड में मिला यूपी के अधेड़ का शव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपी रोड में मंगलवार काे यूपी के एक अधेड़ का शव मिला। जिसकी सूचना मिलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे साैंप दिया।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया जिला के अमांव गांव के आजाद अंसारी सोमवार से ही घर से गायब थे। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई सूचना नहीं मिली। मंगलवार काे पीपी रोड में शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मृतक की पहचान की। मृतक के भतीजा जुनैद अंसारी ने पुलिस काे बताया कि उनके चाचा मानसिक रूप से कमजोर थे। सोमवार की दोपहर से घर से गायब थे। पिछले काफी दिनों से उनका तबीयत भी खराब चल रहा था। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद परिजनों काे साेप दिया गया। परिजनों ने मामले में यूडी केस दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में परिजनों के द्वारा किसी पर कोई शक नहीं जताया गया है। यूडी केस दर्ज कराई गई है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




