पीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की ली गई मध्यावधि परीक्षा




न्यूज विजन । बक्सर
किला पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीटीसी प्रशिक्षुओं की मध्यावधि परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें जिला बल के कुल 114 पप्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। जिनकी लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगहबानी में इटाढ़ी रोड स्थित हावार्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित किया गया।
आयोजित परीक्षा को लेकर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के बतौर प्रेक्षक पुलिस अवर निरीक्षक नागमणी भास्कर आए थे, जिनकी देखरेख में परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। वही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार को परीक्षा का नोडल पदाधिकारी एवं इटाढ़ी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद अशफाक अंसारी को दंडाधिकारी का कमान सौंप गई थी।जबकि परीक्षा के सहयोग में पुलिस बल के वीक्षक अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक सह इंडोर प्रशिक्षण प्रभारी बक्सर, एवं उमेश चंद्र परिचारी प्रवर तैनात किए गए थे। विभाग द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने का दावा किया गया है।









