OTHERS
पिरामल फाउंडेशन द्वारा कतिकनार पंचायत भवन पर स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जिले के केसठ प्रखंड अंतर्गत कतिकनार पंचायत के मुखिया छठु राम के देखरेख में पिरामल फाउंडेशन द्वारा पंचायत भवन में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में रक्तचाप, शुगर, टीबी, एनीमिया आदि की जांच की गई।75 लाभार्थियों की जांच की गई।






इस मेले को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ प्रियंका सिंह, एएनएम रुबी कुमारी, स्थानीय वार्ड सदस्य, पिरामल फाउंडेशन से डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम, सामाजिक लोक सेवा संस्था से जिला समन्वयक राकेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

