RELIGION
पिपराढ़ में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए जलभरी सोमवार को गंगा धाम कमहरिया से सुबह 8 बजे




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के राजपुर प्रखंड के पिपराढ़ गांव गंगा पुत्र लक्ष्मी नारायण त्रिदंडि स्वामी के सानिध्य में चल रहे चातुर्मास के दौरान लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 30 अक्तूबर को जलभरी कार्यक्रम आयोजित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लक्ष्मी नारायण गंगा पुत्र स्वामी ने बताया कि पिपराढ़ से सुबह 8 बजे विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो चौसा होते हुए गंगा धाम जियर मठ कमहरिया पहुंचेगा। जहा गंगा पूजन के साथ कलश में जलभरी कर पुनः पिपराढ़ स्थित यज्ञ स्थल पहुंचेगा।
इस दौरान पांडेखर सरकार, कंबल वाले बाबा, आत्म प्रकाश भती, देवानंद सरस्वती, राजाराम शरण दास जी महाराज के अलावा अनेकों साधु महात्मा के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहेंगे।









