पिछले वाहन को साइड देने के चक्कर में मिटटी लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की हुयी मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठुआ बिजौली पथ पर सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक महेश राम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सुचना परिजनों को मिलते ही घर कोहराम मच गया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगोपुर गांव निवासी अवधेश राम का पुत्र महेश राम हेठुआ गांव के ही किसी किसान का ट्रैक्टर चलाता था। मिट्टी ढुलाई में लगे ट्रैक्टर खेत से मिट्टी लेकर किसी के दरवाजे पर जा रहा था। जैसे ही वह हेठुआ पोखरा के नजदीक पहुंचा. उसी समय अचानक पीछे से आ रही एक गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए चालक ने इसे साइड दिया। रोड सिंगल होने से इसे अंदाजा नहीं लगा। इसकी ट्रॉली पर मिट्टी भरा हुआ था। तभी अचानक रोड की दीवार धंस जाने से ट्रैक्टर का ट्राली लगभग पांच फीट नीचे गढ्ढे में फिसल गया। जिससे इंजन भी असंतुलित होकर चालक सहित पलट गया। पूरे शरीर पर इंजन का दबाव होने से घटनास्थल पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अफरा तफरी मच गया। गांव में यह खबर आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद भींड़ ने आनन फानन में जेसीबी के सहारे ट्रैक्टर को हटाकर चालक को बाहर निकाला। जिसकी मौत हो चुकी थी। इस ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य युवक पूरी तरह से सकुशल रहा। घटना की खबर मिलते ही इसके घर में कोहराम मच गया। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बाहर में रहकर मजदूरी करता है। पिछले दो दिन पहले ही अपने गांव आया था। तब तक इस घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया।




