पावर स्टार पवन सिंह ने एनडीए के पक्ष में मांगा समर्थन
भोजपुरी फिल्म के पावर स्टार पवन सिंह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब


न्यूज विजन। बक्सर
पावर स्टार पवन सिंह ने शनिवार को बक्सर शहर में रोड शो कर एनडीए के प्रत्याशी आनंद मिश्रा के समर्थन में वोट मांगा। पवन सिंह निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से किला मैदान में पहुंचे। किला मैदान में दिन के दो बजे से ही एनडीए के कार्यकर्ता जमे हुए थे। करीब छह बजे शाम में पवन सिंह किला मैदान में पहुंचे। उनको देखने के लिए मानों जनसैलाब उमड़ा गया हो।
प्रचार रथ पर सवार होते ही पवन सिंह ने भोजपुरी में कहा- बक्सर के माता-पिता, भाई-बहन और युवा के प्रणाम करता बानी। अपने चहेते हीरो पवन के भोजपुरी में बोलते ही पूरा किला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने आशीर्वाद में बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी तभी बिहार का विकास संभव है। वहीं बक्सर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने बक्सरवासियों को बक्सर के विकास का भरोसा दिया। रोड शो में नरेंद्र मोदी – नीतीश कुमार जिंदाबाद, एनडीए गठबंधन जिंदाबाद, आनंद मिश्र जिंदाबाद का नारा लगता रहा।





