पाथवे वर्ल्ड स्कूल डुमरांव में बच्चों के बीच लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पाथवे वर्ल्ड स्कूल डुमरांव (बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर की इकाई) के प्रांगण में मंगलवार को जूनियर खंड नर्सरी से वर्ग पांच तक के बच्चों के बीच लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।








प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक राइटिंग में दिए गए विषयों पर लिखकर दिखाया जिसमें प्रथम पुरस्कार काव्या शर्मा, अंजली कुमारी, धानु कुमार, सिद्धि कुमारी, अब्दुल्ला, सृष्टि कुमारी शामिल है। वही द्वितीय पुरस्कार अजीत, मोहम्मद जीशान, पलक मौर्या, आलिया कुमारी ने प्राप्त किया एवं तृतीय पुरस्कार प्रतिक राज को दिया गया। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रणविजय सिंह ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिवार ने बच्चों की लेखन शैली को कुशल बनाने व उसे अपनी पढ़ाई में अच्छे से प्रयोग करने हेतु एक सार्थक प्रयास को आयाम देने की कोशिश किया जाता है। लेखन कला विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का वास्तविक दर्पण होता है। जो विद्यार्थी की गुणवत्ता को प्रतिबिंब के रूप में शिक्षा जगत के सम्मुख प्रस्तुत करता है। प्रतियोगिता के दौरान डॉक्टर आर राघवन, नेहा सिंह, रेशम केसरी, तनी दुबे, शिवानी पांडे, आकांक्षा राय, कृति शर्मा समेत अन्य विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।




