ब्यूटीफुल लाइफ वनली ऑन डोनेशन ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजित, युवाओ ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
“ब्यूटीफुल लाइफ वनली ऑन डोनेशन ग्रुप” के तत्वावधान में रक्तदाता प्रियेश के नेतृत्व में शनिवार को रक्तदान शिविर इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र के सहयोग से मध्य लोहंडी भवन, नगर परिषद कार्यालय के पीछे आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन सुरेश चंद्र सिन्हा, रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शिव जी खेमका द्वारा किया गया। जिसमे दीपक अग्रवाल, संजय चौधरी, सनी जयसवाल, बिनोद माली, भरत चौधरी, डॉक्टर ओपी वर्मा और सहायक संतोष कुमार, जेड खान, सतेंद्र कुमार मौजूद रहे।











रक्तदान शिविर में बड़ी उत्साह से लोगो ने जागरूक होकर ब्लड डोनेट किया डोनेट करने में हर उम्र लोगों में उत्सुकता देखा गया। जिसमे राजा बाबू, सुनील कुमार वर्मा, सुहैल सिद्दीकी, सौरभ, लाल बाबू पांडे, राजा सहनाज, बिट्टू कुमार गुप्ता, तरुण सिंह, अभिषेक लोहिया, निर्मल कुमार, मोहित कुमार, प्रभात कुमार, अखिलेश राय, राज चौधरी, आत्मानंद पांडे समेत अन्य लोग शामिल हो कर रक्तदान किया।

