OTHERS

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का नगर के स्लम बस्ती से डीडीसी ने किया शुभारम्भ

न्यूज़ विज़न। बक्सर
10 से 14 दिसंबर तक आयोजित अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ रविवार को उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल ने नगर के शांति नगर स्लम बस्ती नया बस स्टैंड के नसमीप शहरी क्षेत्र मे नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप्स की दो बुंद पिलाकर किया।

 

उद्धाटन के मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ आर के सिंह ने बताया कि इस अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले मे लगभग 2,96,568 घरो मे भ्रमण कर 0-5 आयु वर्ष के लगभग 260792 बच्चों को पोलियो खुराक से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है। जिसके लिए जिले मे कुल 623 घर -घर टीम, 112 ट्रांजीट टीम, 13 मोबाईल टीम, 12 वन मैन टीम, एवं 227 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। अभियान के सफल क्रियांवयन एवं समाजिक जागरूकता के लिए बैनर-पोस्टर के माध्यम से एवं स्कूलों से प्रभात फेरी, मस्जिद, तथा रेलवे स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरीये प्रचार प्रसार का कार्य युनिसेफ के सहयोग से किया जा रहा है। शुभारंभ के मौके पर एस एम ओ डाॅ प्रेम, एस एम सी कुमुद मिश्रा, भी सी सी एम मनीष सिन्हा, बीसीएम सदर प्रखंड प्रिंस कुमार सिंह समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button