पवनी पंचायत में जन संवाद के दौरान बीडीओ ने ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न योजनाओ की दी जानकारी




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को चैसा प्र्खण्ड के पवनी पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्धाटन पंचायत की मुखिया पूनम ओझा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जन संवाद के दौरान बीडीओ द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया गया। वही आन जनता के द्वारा विभिन्न विषयों पर उठाए गए मुद्दों पर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं कार्यक्रम में अंचलाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, साख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय, प्रखंड स्वच्छता प्रवेक्षक इंदू कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव संतोष कुमार, पंचायत तकनीकि सहायक विकास कुमार, कार्यपालक सहायक राकेश कुमार, व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।









