पर्यावरण प्रदूषण में गिरावट व वर्षापात में भी बढ़ोतरी के लिए पौधरोपण जरुरी : रामशानकार कुशवाहा
उज्जवल महिला विकास केंद्र ने सीताराम संग्रहालय परिसर में किया पौधरोपण




न्यूज़ विज़न । बक्सर
मंगलवार को उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव रामशंकर कुशवाहा ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने और समाज में पौधरोपण के प्रति जागरूक करने को लेकर शहर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय परिसर में संसथान के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में उज्जवल महिला विकास केंद्र की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान रामाशंकर कुशवाहा ने पौधारोपण के प्रति सभी को जागरूक करते हुए कहा कि यह पौधा जब वृक्ष का रूप धारण करते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं एक तरफ जहां पौधों से पर्यावरण प्रदूषण में गिरावट आती है वहीं दूसरी तरफ वर्षापात में भी बढ़ोतरी सुनिश्चित हो जाती है जिससे लोगों को सूखे और गर्मी से राहत मिलती है। हमारी संस्कृति में घर में तुलसी के पौधे लगाने की परंपरा है उसी का धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही तुलसी हमेशा अक्सीजन देती है।








वही रॉट्रैक्ट कल्ब उज्जवल महिला विकास केंद्र के सचिव नूरी फ़िरदोषी ने कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्य एक पौधे लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण में बदलाव हो सके। मौके पर काजल कुमारी, निभा कुमारी, काजल कुमारी, शिल्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, रंजन कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार, गर्ग मनी चौबे, सबनम ख़ातून, नौनक फ़िदौष, ज्योति कुमारी, सीमा कुमारी, रागिनी कुमारी, नेहा कुमारी समेत संस्था के सदस्य मौजूद थे ।

