चुनाव के दौरान दस लाख पंद्रह लाख नौकरी का वादा महज छलावा : विनोधर ओझा




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने चुनाव के दौरान दस लाख और 15 लाख नौकरी का वादा कर चुनाव जीते थे। जो की अबतक बहाली के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं। उक्त बातें राकांपा के प्रदेश उपाअध्यक्ष बिनोधर ओझा ने कहा आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान बीपीएससी की परीक्षा में जिन पढाने वाले शिक्षको के बारे गलत आरोप लगाये जाते थे। एक लाख बाइस हजार में पास चालीस हजार पास आरोपित शिक्षक ही हैं।








वही उन्होंने कहा की दूसरे प्रदेश के पचीस हजार पास है। इनमें बीस हजार वैसे शिक्षक है जो डबल, ट्रीपल परीक्षा दिये है। मात्र तीस हजार पास बिहारी है। तेजस्वी जी ने दस लाख नौकरी देने का वादा किया था और विरोध स्वरूप नीतीश जी ने पन्द्रह लाख कि बात कही थी। दोनो की इंडिया गठबंधन की सरकार ने नौकरी दिया कितना मात्र तीस हजार शिक्षको की। वही उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन भी मोदी जी तरह ढोल नगाडे बजा रही है।

