ग्रामीणों की सजगता से बची नाबालिग की शादी, पुलिस ने रुकवाया विवाह




न्यूज विज़न। बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को ग्रामीणों की सजगता और पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग लड़की की शादी होने से बचा ली गई। राजस्थान से आए एक परिवार ने गांव की नाबालिग लड़की से अपने बेटे की शादी तय की थी। शादी की सारी तैयारियां राजस्थान के परिवार ने खुद ही कराई थीं।
ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली कि लड़की अभी नाबालिग है और उसकी शादी कराई जा रही है, तो उन्होंने तुरंत औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की और नाबालिग लड़की के माता-पिता को समझाया। लड़की को काउंसलिंग के लिए महिला अल्पावास भेज दिया गया। वहीं, राजस्थान से आया परिवार बिना शादी किए वापस लौट गया।






पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में राजस्थान के परिवार ने भी स्वीकार किया कि उन्हें लड़की के नाबालिग होने की जानकारी हो गई थी। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से शादी रोक दी गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने ग्रामीणों को उनकी सजगता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नाबालिग की शादी कानूनन अपराध है और समाज के सभी लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए।

