CRIME

इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के कई गावों में आग ने मचायी तबाही, बोझा बचाने गए एक ही परिवार के चार झुलसे एक की मौत 

लाखों का फसल जलकर हुआ खाक

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले में अगलगी की घटना जमकर कहर बरसा रही रही हर रोज लाखों लाख का नुकसान हो रहा है। बुधवार को इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों  गांव में भी आगलगी की घटना घटित हुयी जिसमे बगही गांव में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमे एक महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी।

 

 

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के बगही गांव के खेतों में भीषण आग लग गयी आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते गांव के करीब पहुंच गया। जिसमे अपने खेतों में गेहूं काटकर रखे गए बोझा को बचाने के क्रम में पूर्व बीडीसी ददन राम, पत्नी रमावती देवी, पुत्र लल्लू राम और लालजी राम बुरी तरह झुलस गए।  घटना के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया तो एक बार उठाकर बात किया और काट दिया जिसके बाद रिंग बजते रहा फोन नहीं उठाया।  किसी तरह परिवार के लोगों ने पिकअप पर सभी झुलसे लोगों को सदर अस्पताल लाया। जहाँ इलाज के दौरान ददन राम  की 45 वर्षीय पत्नी रामवती देवी ने दम तोड़ दिया वही चिकित्स्कों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए ददन राम 55 वर्ष, रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वही ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते नजर आये।

 

इसके अलावा कवल पोखर, नारायणपुर, मनोहरपुर, भखवां आदि गावों में आगलगी की घटना घटित हुयी।  जिसमे कवल पोखर गांव में लगभग 11 बीघे खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। जिसमे किसान सुखदेव राय, भृगुनाथ राय के ढाई ढाई बीघे, व्यास मुनि राय, गंगा सागर राय और राज नारायण राय के डेढ़ डेढ़ बीघा तथा रंग बहादुर राय के एक बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button