RELIGION

पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा हरतालिका तीज व्रत

कथा के मुहूर्त को लेकर व्रतियों में रही भ्रामक स्थिति, सुबह 10 बजे से पूजन और कथा का दौर हुआ आरंभ

न्यूज विजन । बक्सर
पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने सोमवार को हरतालिका तीज व्रत रखा। और माता पार्वती व भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की। भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज के नाम से जाना जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। लगभग 36 घंटे के इस व्रत में जल तक नहीं ग्रहण करने का विधान है।

इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने किया था। आज ही के दिन माता पार्वती को भगवान भोलेनाथ पति के रूप में प्राप्त हुए थे। तभी से इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं। महिलाओं ने सोमवार की सुबह व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव के पूजन की तैयारी की। तमाम महिलाओं ने दोपहर में नजदीकी के गंगा घाटों पर पहुंचकर स्नान किया। वही इस बार विभिन्न पंडितो द्वारा अलग अलग मुहूर्त बताए जाने की वजह से सुबह 11 बजे से ही महिलाओं ने सोलह शृंगार कर भगवान शंकर-पार्वती गणेश, कार्तिकेय व नंदी की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर विधि विधान से पूजा की। साथ ही उनको भोग लगाए गए। फिर मंगल गीतों के साथ आरती उतारी गई। कई घरों व मोहल्ले में सामूहिक पूजन के बाद हरितालिका व्रत की कथा सुनी गई व शिव पार्वती की महिमा के गीत गाए गए। महिलाओं ने रात्रि जागरण भी किया। शहर के रामरेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर, सती घाट, गोला घाट, गौरी शंकर मंदिर, नाथ बाबा मंदिर इत्यादि जगहों पर पहुंच महिलाओ ने कथा सुना और पंडितो को दान पुण्य किया। वही तीज का व्रत आरंभ करने के लिए नव विवाहिताओं में सबसे ज्यादा उत्साह दिखाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button