बिहार झारखंड और यूपी में दर्जनों कांड में वांछित कुख्यात धीरज मिश्रा को औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई
औरंगाबाद में 9 करोड़ के सोना लूट कांड में जेल काट कर आया था, पुनः कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था




न्यूज विजन । बक्सर
दर्जनों कांड में वांछित जिले का कुख्यात धीरज मिश्रा को सिकरौल थाना पुलिस की मदद से औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई। ज्ञात हो कि बिहार, झारखंड एवं यूपी में दर्जनों अपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी धीरज मिश्र को रविवार की रात सिकरौल थाना पुलिस के सहयोग से औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और पूछताछ के बाद औरंगाबाद पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में इसके द्वारा औरंगाबाद से तीन करोड़ का सोना लुटा गया था। इस कांड में धीरज जमानत पर था। लेकिन तारीख पर कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण पुनः औरंगाबाद न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था । जिसके आलोक कार्रवाई करते हुए बक्सर पुलिस की सहायता से धीरज मिश्रा को सिकरौल थाना स्थित रेका पांडेयपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक धीरज मिश्र दो सप्ताह पूर्व ही वर्ष 2021 में झारंखड के बरही से 9 करोड़ सोना लूट कांड में पौने तीन साल तक जेल में सजा काट कर आया था।
पुलिस के मुताबिक अपराधी धीरज मिश्रा औरंगाबाद तथा झारखंड के कुछ इलाकों में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार उस पर बक्सर टाउन थाना, डुमरांव थाना, मुफ्फसिल थाना , इटाढ़ी थाना, नावानगर थाना, कोरानसराय थाना, आरा के नवादा तथा औरंगाबाद थाना के साथ ही झारखण्ड के कई थाने में लगभग 3 दर्जन एफआईआर दर्ज है। कुख्यात धीरज मिश्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस बक्सर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई है।









