OTHERS
टीम अविरल गंगा चौसा द्वारा चौसा बाजार घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, किया गया पौधरोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
टीम अविरल गंगा चौसा द्वारा हर रविवार को चलाये जा रहे स्वच्छता और पौधरोपण कार्यक्रम के तहत इस रविवार को भी टीम के अध्यक्ष रविश जायसवाल की अध्यक्षता में चौसा बाजार घाट पर स्वच्छता अभियान साथ पौधरोपण किया गया और उसके देखभाल की जिम्मेवारी टीम के सदस्यों द्वारा ली गयी।








इस बार रविवार 23 जून को एक पेड़ के तहत सुपरवाइजर तेजू खरवार ने टीम को दो पौधे दिए जिसको टीम अविरल गंगा चौसा के सदस्यों ने सुरक्षित जगहों पर लगाया। इस अभियान में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, राजू खरवार, मोहम्मद मुस्तफा, अभिजीत चौधरी, पप्पू चौधरी के अलावे अन्य लोग भी मौजूद रहे।




