विश्व रेडक्रॉस दिवस पर झंडोत्तोलन, संगोष्ठी और आगलगी पीड़ितों के बीच रहत सामग्री का हुआ वितरण
एक साल में चार बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित हुए बजरंगी मिश्रा, प्रियेश, रविशंकर वर्मा व अखिलेन्द्र चौबे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर जिला रेडक्रॉस द्वारा बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रेडक्रॉस भवन में सुबह झंडा तोलन और रक्तदान शिविर का उद्धघाटन एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया, तत्पश्चात सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने किया। और संचालन सचिव श्रवण तिवारी ने किया।








संगोष्ठी के दौरान आगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, पॉलीक्लिनिक प्रभारी दौलत चंद्रगुप्त ,रेडक्रॉस के संयोजक डॉ सी एम सिंह, इस्कूटिव मेम्बर ओम यादव, अविनाश जयसवाल, मनोज राय, जमाल अहमद, इफ्तखार अहमद, एम आलम बुलबुल, अरविंद चौबे, ऋषिकेश त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुलाह फरीदी, रितेश उपाध्याय, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, डॉ शशांक शेखर पूर्व वाइस चेयरमैन, सुरेश संगम, पूर्व सैनिक संघ से विद्यासागर चौबे और उनके साथी एवं सैकड़ो लोग उपस्थित हुये।



रक्तदान करने वाले बजरंगी मिश्रा एवं प्रियेश, रविशंकर वर्मा, अखिलेन्द्र चौबे को एक वर्ष में चार बार रक्त दान करने पर सम्मानित किया गया और ब्लड बैंक से ज्यादा ब्लड लेने वाले अस्पताल में वी के ग्लोबल को प्रथम स्थान, एवं निल हस्पिल को द्वितीय स्थान एवं दिब्यलोक को तीसरा स्थान के रूप में मोमेंटो सेसम्मानित भी किया गया। उपस्थित रेडक्रास पदाधिकारियों, सदस्यों व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने रेडक्रॉस के कार्यो की सराहना किया और लोगो को जोड़ कर गांव गांव के अंतिम छोर तक जा कर पीड़ित परिवार को सहायता और जागरूकता करने की बात कही गई। चेयरमैन अग्रवाल ने आये हुए लोगो का स्वागत किया और सोसायटी को और बेहतर बनाने में सबका सहयोग की मांग की सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने बक्सर जिले के युवाओं से रक्तदान करने और सोसायटी से जुड़ने की अपील के साथ पीड़ित परिवार को हर सम्भव मद्दद करने पर ज्यादा जोर की बात कही, अंतिम में कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल के द्वारा सबका धन्यबाद ज्ञापन किया गया।

