रेलवे स्टेशन के समीप शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह शराब तस्कर को पकड़ा जो उतर प्रदेश से तस्करी करता था। जिसके पास से शराब भी बरामद हुआ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।








इस सम्बन्ध में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने बताया की बकरीद की नमाज के दौरान खलासी मोहल्ला में ड्यूटी पर थे इसी दौरान गुप्त सुचना प्राप्त हुयी की रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर पर एक व्यक्ति शराब लेकर आया है जिसे कही डिलीवरी देने जा रहा है। नमाज समाप्ति के बाद पुलिस बल के साथ गीतांजलि होटल के समीप पंहुचा जिसके बाद देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ के दौरान कोरान सराय गांव के रामजी सह के पुत्र गुड्डू साह नाम बताया वही उसने बताया की गहमर से लेकर आया था। जिसके पास से 8pm 375 एम एल, 180 एम एल और डार्क ब्लू शराब बरामद हुआ। पकडे जाने के बाद तस्कर को नगर थाना लाया गया और क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाई की जा रही है।




