पंडित लक्ष्मीनारायण तिवारी की 57 वी पुण्यतिथि मनाई गई




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को पुस्तकालय रोड स्थित युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला कार्यालय में सदर के प्रथम विधायक स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धा व शाहाबाद के कांग्रेस जिला अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी जी के 57 वीं पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसका संचालन एनएसयूआई के जिला महासचिव व कार्यालय प्रभारी विशाल खरवार ने किया।
इस दौरान सर्वप्रथम पंडित लक्ष्मीनारायण तिवारी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए युवाओं ने कहा कि स्व. तिवारी का त्याग एवं समर्पण से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। श्रद्धांजलि सभा मे आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नागेश चौबे, जिला सचिव दीपक राय, रिंकू गिरी, विक्की आर्य, रामप्रतिक चौबे, सुनील कुमार, प्रिंस वर्मा, अमित कुमार, अखिलेश राय, छोटू पाठक, नेहाल मंसूरी, शराफत हुसैन, प्रेम राज, करण रजक, प्रिंस, दीपक यादव, आदित्या, टोनी, एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।









