पंचकोसी परिक्रमा की समीक्षा बैठक में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधा दुरुस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश
पंचकोसी मेले की महता को प्रदर्शित करने हेतु दीवार पेंटिंग कराने एवं संबंधित स्थानों पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार बनाने का नप ईओ और सदर बीडीओ को दी गयी जिम्मेवारी
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचकोसी परिक्रमा से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिसमें पंचकोसी परिक्रमा समिति के सचिव डॉ रामनाथ ओझा एवं सदस्य सूबेदार पांडेय अधिवक्ता द्वारा डीएम को अवगत कराते हुए बताया गया कि 20 नवंबर से 24 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर यथा अहिरौली, नदाँव, भभुअर, बडका नुआंव एवं चरित्रवन बक्सर में पंचकोसी परिक्रमा मेला का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में उपस्थित पंचकोसी परिक्रमा के सदस्यों के द्वारा पंचकोशी मेले के विकास हेतु अपने-अपने सुझाव को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को मेले के विकास हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। वही सदस्यों के द्वारा भभुअर स्थित सरोवर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी बक्सर प्रशांत शांडिल्य को उक्त स्थल का जाँच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर आशुतोष कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडेय को पंचकोशी मेला से संबंधित पाँचो स्थलों पर श्रद्धालुओं के मूलभूत सुविधाओं यथा पर्याप्त साफ-सफाई, पीने हेतु पेयजल, बिजली, शौचालय इत्यादि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को आयोजन स्थल पर पथों की मरम्मती कराने हेतु निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर को पंचकोशी परिक्रमा से संबंधित स्थलों पर पंचकोसी मेले की महता को प्रदर्शित करने हेतु दीवार पेंटिंग कराने एवं संबंधित स्थानों पर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार बनाने सहित सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन बक्सर को पाँचों स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर धीरेन्द्र मिश्रा को पंचकोशी मेला हेतु विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा सहित अन्य उपस्थित थे।