पंचकोशी मेला के दूसरे पड़ाव नदांव स्थित नारद सरोवर में स्नान कर श्रद्धालुओ ने की नारदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना
बसांव पीठाधीश्वर की अगुआई में नारद सरोवर का श्रद्धालुओ ने किया परिक्रमा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व प्रसिद्ध पंचकोशी मेला के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं का काफिला नदांव पहुंचा। जहां श्रद्धालु नारद सरोवर में स्नान कर नर्वदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना किया। और खिचड़ी का प्रसाद खाकर रात्रि विश्राम किया गया। वही दोपहर तक पंचकोशी परिक्रमा में साधु-संतों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मेला में जिला समेत सूबे के अन्य भागों के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जगहों से लोगों के आगमन हुआ हैं। जिससे पंचकोसी परिक्रमा यात्रा का महत्व बढ़ता जा रहा है।
पंचकोशी परिक्रमा से जुड़े संत व विद्वान प्रवचन के माध्यम से परिक्रमा के उद्देश्य व महत्व को रेखांकित कर रहे हैं। वही सुदर्शनाचार्य उर्फ़ भोला बाबा ने प्रवचन के माध्यम से कहा कि पंचकोशी का कारवां अहले सुबह अहिरौली से चलकर दूसरे पड़ाव नारद आश्रम नदांव पहुंचा। जहां खिचड़ी का प्रसाद खाकर श्रद्धालुओं ने रात गुजारी। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने यात्रा की प्रथम रात अहिरौली में बिताई। नदांव स्थित नारद सरोवर में स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाकर भजन-कीर्तन किया गया। सरोवर के समीप स्थित देवर्षि नारद द्वारा स्थापित शिव लिंग की आराधना को श्रद्धालुओं की लंबी कतार दोपहर बाद तक लगी रही।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष व बसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में नारद सरोवर का परिक्रमा किया गया जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुए। जिसके पश्चात परिक्रमा समिति द्वारा श्रद्धालुओ को प्रसाद ग्रह करवाया गया जिसमे हजारो की सख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये। इस दौरान डा. रामनाथ ओझा, वर्षा पांडेय समेत अनेको लोग मौजूद रहे।
व्याघ्रसर पंचकोशी परिक्रमा समिति के तत्वावधान में रात को श्रीराम कथा का आयोजन किया गया जिसमें संतों द्वारा नारद चरित्र की बखान की गई इस क्रम में श्री नारद को भगवन विष्णु का परम भक्त बताते हुये उनसे संबंधित विभिन्न कथाओं का उल्लेख किया गया।
मंदिर के आसपास मेला लगा हुआ था जहा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जमकर खरीददारी कर रहे थे वही चाट व् जलेबी की दुकानों पर भी लोगो की भीड़ लगी रही। वही गुड़ की जलेबी की बिक्र्री भी ज्यादा हो रही थी। बच्चों के मनोरंजन के लिए मंदिर के पिछले हिस्से में झूला, जंपिंग पॉइंट, चरखा, नाव इत्यादि लगा हुआ था जिसपर बच्चे मजे कर रहे थे।
केनरा बैंक जशो द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
मेला में मंदिर गेट के समीप प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी केनरा बैंक जशो द्वारा मुक्त प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया था जहां मेले में आए सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तों का प्राथमिक उपचार के साथ दवा वितरण भी किया गया। उक्त अवसर पर केनरा बैंक के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारा बैंक अपने सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में अग्रणी रहता है तथा आगे भी जब अवसर मिलेगा हम अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। प्राथमिक उपचार शिविर को सफल बनाने में अजय कुमार, बैंक के अधिकारी कल्पना कुमारी, पूर्व सरपंच संजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद, संजय कुशवाहा, अमरनाथ, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि इत्यादि अपना पूरा योगदान दिए।
वीडयो देखे :