RELIGION

पांचवे सोमवारी को नाथ बाबा, रामेश्वर नाथ समेत अन्य मंदिरों में गूंजता रहा हर हर महादेव

न्यूज विजन । बक्सर
सावन के पांचवे सोमवारी को लेकर शिवभक्तों ने जिला के अलग अलग मंदिरों में देवो के देव महादेव की पूजा-अर्चन की। अहले सुबह से ही मंदिरों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। दूध, बेल-पत्र व जलाभिषेक करते हुए महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ की अराधना की। शहर के नाथ बाबा, रामेश्वर नाथ, गौरी शंकर, पातालेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, वामनेश्वर महादेव समेत अन्य मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

पांचवे सोमवारी को रामेश्वर नाथ मंदिर में पूजन करते श्रद्धालु

भक्तों ने किया जलाभिषेक

इसके साथ ही जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई। सुबह से महिलाओं, युवाओं व वृद्धों ने महादेव को जलाभिषेक किया। इस मौके पर सभी मंदिरों को खूबसूरत लरियों से सजाया गया। महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग कतारों की सुविधा भी थी। बम भोले के भक्तों ने दो माह वाले सावन मास के चौथे सोमवार को शिवालयों में पूजा अर्चना की। हर हर महादेव व बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।

पांचवे सोमवारी को पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजन करते श्रद्धालु

महाआरती में सैकड़ों शिव भक्त पहुंचे

वही मंदिरों में देर शाम महाआरती में सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए। सुबह पांच बजे से ही भक्त पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का रुख करने लगे। शिवालयों के प्रवेश द्वार पर घंटे की ध्वनि सुबह से गूंजने लगी। बम भोले की जय, हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल, फूल, बेलपत्र, धतूरा व अक्षत चढ़ाकर पूजा अर्चन की। उमस के बावजूद शिव भक्त जलाभिषेक के लिए घंटों कतार में लगे रहे। भक्तों ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक भी किया। वही पांचवे सोमवार को महिलाओं ने व्रत रखा। मंदिर में पूजा के दौरान शिवलिंग पर गंगाजल व बेलपत्र चढ़ाया। वही इस बार सावन मास का अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। वहीं जिले में रक्षाबंधन का त्योहार 29 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा।

मंदिरों में अर्जी लगा भक्तों ने की पूजा

नगर क्षेत्र में सावन की पांचवे सोमवारी पर शिवभक्तों द्वारा हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से नाथ बाबा, रामेश्वर नाथ मंदिर, कांचनेश्वर महादेव, सिद्धनाथ महादेव, संगमेश्वरे महादेव, वामनेश्वर महादेव, गौरी शंकर महादेव, पातालेश्वर महादेव के अलावा छोटका नुआव स्थित महादेव मंदिर गूंजायमान रहा। मौसम ठीक रहने से जिले के विभिन्न मंदिरों में अर्जी लगाने वाले भक्तों की संख्या बीते चार सोमवारी की अपेक्षा अधिक थी। अहले सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। वही मंदिर के परिसर और गेट पर दर्जनों फूल व प्रसाद के अस्थाई दुकानें लगी रही। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था में प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। लिहाजा पांचवी सोमवारी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

सोखा बाबा मंदिर में शिवभक्तो ने किया जलार्पण
वही जिला अंतर्गत इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के सोखा बाबा मंदिर में शिवभक्तो ने जलार्पण कर पूजा अर्चना किया। सावन माह के पांचवी सोमवारी के शुभ अवसर पर अहले सुबह से ही शिवभक्त सोखा धाम पहुंच कर महादेव मंदिर में जलार्पण कर पूजा अर्चना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। जिसको लेकर क्षेत्र का महौल भक्तिमय बना हुआ है। इसके साथ-साथ इटाढ़ी प्रखंड के सभी शिवालयों में हर हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष से गूंजयमान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button