संतोष ओझा को दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष बनाये जाने पर लोगों ने दी बधाइयाँ
सुरौंधा गांव के पूर्व राज्यसभा सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा के द्वितीय पुत्र है संतोष ओझा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सुरौन्धा गाँव के पूर्व राज्यसभा सांसद व सीपीआई नेता नागेंद्र नाथ ओझा के द्वितीय पुत्र संतोष ओझा को दिल्ली भाजपा द्वारा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष बनाये जाने पर जिले के लोग उन्हें फोन कर एवं दिल्ली पहुंच बधाई दे रहे है। वही मनोज तिवारी के बाद संतोष ओझा को भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष बनाये जाने पर शाहाबाद के लोग अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहे है।








संतोष ओझा के पारिवारिक सम्बन्ध रखने वाले डुमरांव बिहार पब्लिक स्कूल के निदेशक नागेंद्र दुबे ने बताया की हमलोगों को काफी ख़ुशी हुयी है की डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत सुरौंधा गॉव से प्राथमिक पढाई कर राज हाई स्कूल डुमरांव से मैट्रिक करने के बाद डीके कॉलेज से स्नातक करने के पश्चात पटना में दलित नेता और अपने पिता नागेंद्र नाथ ओझा के मित्र प्रयाग चौधरी के साथ रहकर नीट से कम्प्यूटर कोर्स किया और दिल्ली चले गये और प्राइवेट नौकरी की। और धीरे धीरे राजनिति में रूचि बढ़ी और आज दिल्ली चुनाव के पूर्व एक बड़ी जीमवरी मिली। और दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा को बनाया गया। बधाई देने वालों में नागेंद्र दुबे, विक्की, पवन, राकेश केशरी, बबलू पांडेय, रमेश केशरी, रामजी ओझा, रमेश ठाकुर समेत अन्य लोग शामिल है।




